रामपुर प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं की यलगार जारी, प्रशासन की मनमानी किसी सूरत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त बोले अधिवक्ता।
आसिफ खान / जनपद ब्यूरो रामपुर
रामपुर। प्रशासन द्वारा बार एसोसिएशन रामपुर अधिवक्ताओं के चेंबर हटाए जाने के फरमान के खिलाफ बीते कई दिनों से बार के तमाम अधिवक्ता धरने पर हैं। प्रशासन से आरपार के मूड में नजर आ रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्पष्ट कहना है कि प्रशासन द्वारा वकीलों से छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान रामपुर न्यायालय परिसर में दर्जनों वकीलों के साथ धरने पर बैठे वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल ने हमारे जनपद ब्यूरो आसिफ खान से बात करते हुए कहां की प्रशासन की हठधर्मी किसी सूरत में चलने नहीं दी जाएगी,रामपुर प्रशासन जानबूझकर अधिवक्ताओं के पेट पर लात मारने की बीज कोशिशों में मुब्तिला है जो कि कभी नहीं हो सकता।
वही इस दौरान रामपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह अट्टू ने कहा कि प्रशासन द्वारा वकीलों के किसी भी चेंबर को घ्वस्त नहीं करने दिया जाएगा चाहे उसके लिए हमे भूख हड़ताल पर बैठना पड़े या फिर प्रदेश व्यापी आंदोलन ही क्यों न छेड़ना पड़े। अधिवक्ता अपने अधिकारों के लिए एक माह से संघर्ष कर रहे है और यदि अब भी प्रशासन की आंख नहीं खुली तो हम अपनी इस न्याय संगत लड़ाई को और ज्यादा उग्र करने को विवश होंगे।