Tuesday, March 11, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडआंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर...

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। बाल विकास परियोजना रामनगर नैनीताल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को ‘पढ़ाई भी, पोषण भी’ कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बैलपड़ाव और ढिकुली सेक्टर की 51 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन बाल विकास परियोजना की मास्टर ट्रेनर सुपरवाइजर गीता आर्या और खष्टी गोस्वामी ने किया, जबकि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सोमू त्रिपाठी और जुल्फिकार अली ने विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया। 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल और शिक्षा शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक विकास पर फोकस गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग बच्चों की देखभाल और दिव्यांगता की पहचान प्रशिक्षण में मंजू लीला बिष्ट, दुर्गा जोशी, धनी खुल्वे और निशा नंदा सहित अन्य कार्यकर्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। तीन दिवसीय यह कार्यशाला शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आयोजकों का कहना है कि यह प्रशिक्षण बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को बेहतर पोषण और शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments