रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। भाजपा ग्रामीण युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजेश पाल और उनके सहयोगी चंद्रशेखर मौर्या उर्फ़ चंदन पर एनआरआई परिवार की करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि भारतीय सेना के भूतपूर्व कर्नल बीएस लामा ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश पाल और चंद्रशेखर मौर्या ने पीरुमदारा क्षेत्र में एक गिरोह बना रखा है। आरोप है कि यह गिरोह तहसील और बंदोबस्ती कार्यालय में फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर जमीनों को खुर्द-बुर्द कर करोड़ों का घोटाला कर रहा है। दस्तावेज़ों में हेरफेर कर ये लोग बेशकीमती जमीनें बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमा रहे हैं। भूतपूर्व कर्नल बीएस लामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि यह जमीन एक एनआरआई बलबीर पुत्र चनन सिंह परिवार की थी, जालसाजी के जरिये ठाकुरद्वारा के ग्राम बाहपुर निवासी 65 वर्षीय अनपढ़ दिहाड़ी मजदूर के आधार व अन्य कागजो में उसके पिता केसरी सिंह की जगह बलबीर पुत्र चनन सिंह दर्ज करवाकर दो करोड़ रुपये से अधिक की जमीन बेच दी तथा उनकी रजिस्ट्री भी करवा दी मगर मामले की शिकायत एसडीएम ठाकुरद्वारा से किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ है तथा मामले में एसडीएम ने बलबीर सिंह के डोकोमेंट निरस्त करने व उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गई है। कर्नल लांबा के अनुसार वर्तमान में उक्त मामले में सिविल कोर्ट व चकबंदी कार्यालय में मुकदमे चल रहे है तथा उक्त भूमि के दाखिल ख़रीज पर रोक लगी हुई है। इस पूरे मामले पर प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे हुए है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा के प्रभावशाली नेता होने के चलते आरोपियों को बचाया जाएगा या फिर इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी?हाई-प्रोफाइल मामले में क्या कदम उठाता है, या फिर यह भी सिर्फ एक और घोटाले की कहानी बनकर रह जाएगा। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका।