Tuesday, April 15, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकांग्रेस महानगर कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

कांग्रेस महानगर कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

देश को विखंडित करने की सोच रखने वाले और भारत को पुनः गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का प्रयास करने वालों के आज हाथ बंधे हुए हैं और ये संभव हुआ है महान भारत के संविधान से और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब के प्रयासों से- हाजी जुनेद

सैय्यद शाहनवाज नकवी/ उत्तर प्रदेश ब्यौरा

मुरादाबाद-चौमुखापुल स्तिथ महानगर कांग्रेस कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम के नेतृत्व मे कोंग्रेसियो ने “संविधान निर्माता, कानून मंत्री बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगे। इस दौरान सभी उपस्थित जनों द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने अपने विचार रखते हुए कहाँ की ” बाबा साहब अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता और एक महान सामाजिक सुधारक थे. उन्होंने जीवन भर दलितों, शोषितों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के विचारों को हमेशा सम्मान देती रही है और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में बराबरी, न्याय और समानता की बात करती है

कार्यक्रम मे पूर्व महानगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा, आनन्द मोहन गुप्ता, अशोक कपूर, अरशद परवेज़ एडवोकेट, फहीम मिर्ज़ा, शिवराज गुर्जर, पार्षद शमशेर अली, भारतीय परवेज़ इस्लाम, इरम कदीर, मोअज़्ज़म अली पत्रकार,रिहान अहमद, नदीम उद्दीन कातिब, मोअज़्ज़म अली, मौ नईम उर्फ़ पप्पू, कमर सलीम, जावेद नवी, इफ़्तेख़ार मोहम्मद, हाजी वसीम, एड नेम सिंह, जहीम चौधरी, मुशाहिद चौधरी, मोहम्मद आदिल, नज़ाकत ठेकेदार, कामिल मंसूरी, काशिफ मुरादाबादी, अनमोल गुप्ता, शरीफ घोसि, सुफियान, गुड्डे भाई, दानिश कुरैशी, बब्बन नेता, प्रमोद कौशिक, सफ़दर अब्बास एडवोकेट, शकील कुरैशी, सय्यद इकराम अली, मौ वसीम, अफसर अली, शाह फ़िरोज़ इकरामवादी, अफसर खान, गुलमोहम्मद, सिराज,राजा, फैज़ान, वाहिद भाई, शंन्नो पठान, अनिल गुर्जर, सिराज मंसूरी, समीर वार्ड 67, सरताज़ कुरैशी, शकील चौधरी, मेहरुद्दीन पाशा, फरीद चौधरी, जुनैद अंसारी, इरफ़ान खान,अनुराग शर्मा, मोहम्मद असलम, आफताफ पधान, अकबर अली अंसारी, आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद रहे.

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments