Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeदिल्लीCylinder Blast in Delhi: सिलेंडर बलास्ट से ढहा घर, आठ लोग गंभीर...

Cylinder Blast in Delhi: सिलेंडर बलास्ट से ढहा घर, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

Delhi News, 17 April 2023: नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से एक तीन मंजिला मकान ढह गया, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस और दमकलकर्मी की मदद से बाहर निकाला गया. जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नांगलोई रोड के कुंवर सिंह नगर की गली नंबर 10 के डी ब्लॉक की बताई जा रही है.

फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार इस घटना की सूचना सुबह कंट्रोल रूम को मिली थी, कि एक बिल्डिंग ढह गया है. एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से इमारत ढह गई है. मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर अमन, स्टेशन ऑफिसर अमित कुमार, लीडिंग फायरमैन सुनील नागर सहित फायरकर्मियों की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और लोगों को वहां से निकालकर नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यह बिल्डिंग ग्राउंड प्लस टू में बना हुआ.

अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी फ्लोर पर सिलेंडर लीक हो रहा होगा. इसी दौरान किसी ने बिजली का स्विच ऑन कर दिया, जिससे धमाका हुआ और यह बिल्डिंग कॉलेप्स हो गया. यह गाटर और टुकड़ी से बिल्डिंग बना हुआ था, जिसकी वजह से भरभराकर गिर गया. सबसे ऊपरी हिस्से में बिल्डिंग का कुछ हिस्सा बच गया. मौके पर लोकल पुलिस और दूसरी एजेंसियों की टीम भी पहुंच गई है.

टैगोर गार्डर में ढही 3 मंजिला इमारत : वही, दूसरी ओर टैगोर गार्डन स्थित कुंवर नगर में एक इमारत के गिरने से आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इमारत के बराबर वाले प्लॉट के बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग ढह गई.

केजरीवाल ने हादसों पर जताया दुख : सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की इन दोनों घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुखद बताया है. उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, दोनों ही हादसे दुखद हैं. दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. रेस्क्यू टीम से हम लगातार संपर्क में हैं. प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments