Uttarakhand News, 17 April 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीनों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों को तगड़ी चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि गंगा के आस-पास और गंगा के तटों की भूमि पर अतिक्रमण करने की घटनाएं सामने आई हैं। हमने तय किया है कि उत्तराखंड में हम ‘लैंड जिहाद’ और ‘मजार जिहाद’ बिल्कुल नहीं होने देंगे। हमने ऐसे 1 हजार स्थानों की पहचान की है जहां पर इस प्रकार का अतिक्रमण किया गया है। हमारी सरकार ने इन जगहों से अतिक्रमण हटाने का काम प्रारंभ कर दिया है।
मालूम हो कि हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के मसले पर सख्त फैसला लिया है ताकि इन्हें अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया जा सके। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कोई सियासी मसला नहीं है। उत्तराखंड में जमीनों पर अवैध कब्जे के जितने भी मामले हैं उन पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी। सनद रहे उत्तराखंड के सीएम का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सूबे के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण को हटाने का मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सीएम धामी लगातार बयान दे रहे हैं कि उनकी सरकार उत्तराखंड में ‘भूमि जिहाद’ को आगे नहीं बढ़ने देगी। ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में 1000 से भी ज्यादा स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां अवैध तरीके से जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है। कहीं अनावश्यक रूप से कहीं मजार बना दी गई हैं तो कहीं कुछ और निर्माण खड़ा कर दिया गया है। हमारी सरकार ने कड़ाई से निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ‘लैंड जिहाद’ और ‘मजार जिहाद’ बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा।
हाल ही में सीएम धामी ने नैनीताल जिले के कालाढ़ूंगी क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमीनों पर गलत तरीके से कब्जा जमाने वालों को चेताया था। उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड सरकार किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकारी जमीनों पर जबरन गलत तरीके से कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार किसी का नुकसान नहीं करेगी लेकिन तुष्टिकरण भी नहीं होने देगी। धामी ने कहा था कि उनकी सरकार तुष्टीकरण पर कठोरता से लगाम लगाने का काम करेगी। धामी ने यह भी कहा था कि सरकार जनसंख्या में पैदा हो रहे असंतुलन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी।