रफ़ी खान/काशीपुर।
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में अपने सफलतम 6 वर्ष पूर्ण करते हुए गरीबों व असहाय लोगों की मदद कर एक नया अध्याय लिख डाला है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में चिकित्सा का बाजारीकरण जहां एक और देखने को मिल रहा है तो वही काशीपुर के संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ने क्षेत्र में मरीजों को मुनासिब दामों में चिकित्सा संबंधी सुविधाए उपलब्ध कराते हुए आज अपने छह साल पूरे किए है।
अस्पताल की इस उपलब्धि पर काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान भाजपा नेता दीपक बाली समेत दर्जनों ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचते हुए संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के डायरेक्टर मुकेश चावला – मनीष चावला बंधुओ और अस्पताल टीम को बधाई दी।
इस दौरान अस्पताल के प्रबंधक मुकेश चावला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसान के बेटे हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि इंसान का दर्द क्या होता है इसलिए उनकी चिकित्सा क्षेत्र में की जा रही निस्वार्थ यह सेवाएं लगातार जारी रहेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि जल्द अस्पताल को और अधिक विस्तार रूप दिया जाएगा जिससे लोगों को बहुत कम दामों में सारी सुविधाए एक ही छत के नीचे मिल सके।