Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडआपरेशन मुक्ति के तहत 150 बच्चो के चेहरों पर लोटी मुस्कान

आपरेशन मुक्ति के तहत 150 बच्चो के चेहरों पर लोटी मुस्कान

*ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ अभियान में नैनीताल पुलिस ने 150 असहाय बच्चों के चेहरों पर फिर से मुस्कान पैदा कर दी है जिनका जनपद के 20 स्कूलों में दाखिला कराते हुए बच्चो के सपनो को पंख देने का काम किया गया ।

*पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार* द्वारा *उत्तराखण्ड राज्य में माह मार्च* से चलाये जा रहे अभियान *ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’* में सार्थक परिणा हासिल करने के लिये *पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित *ऑपरेशन मुक्ति टीम के नोडल अधिकारी नितिन लोहन, सी0ओ0 आपरेशन्स* के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *अब तक कुल 167 बच्चों का चिन्ह्किरण कर 150 बच्चों को जनपद के प्रमुख विद्यालयों-* 05 प्राईवेट स्कूल (रेनबो पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, दीक्षान्त इन्टरनेश्नल स्कूल हल्द्वानी, आईडल पब्लिक स्कूल, दीना कॉन्वेन्ट स्कूल हल्दूचौड, सर स्टैफन हाकिंन पब्लिक स्कूल बागजाला, सुमित पब्लिक स्कूल) समेत *अन्य 15 सरकारी स्कूलों* में दाखिला करवाया गया। जिसमें स्कूल प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं एन0जी0ओ0 के सहयोग से असहाय बच्चों को उनके बेहतर कल के लिये किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं।
इन सभी शिक्षण संस्थानों तथा गैर सरकारी संस्थाओं की सक्रिया सहभागिता से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये गये *ऑपरेशन मुक्त अभियान में बेहतर परिणाम सामने आ रहे है जिसकी प्रसंशा चारो और हो रही है।*

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments