मो कैफ
रामनगर। कालागढ़ रेंज में आपसी संघर्ष के चलते एक बाघ की मृत्यु होने की खबर पर कालागढ़ टाईगर रिजर्व की टीम ने मोके पर पहुंच कर मृत बाघ का परिक्षण और जरूरी जांच पड़ताल की जिसके उपरांत मृत बाघ का डॉक्टरों के एक पैनल की मौजूदगी में शव विच्छेदन किया।
आपको बता दें कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सोसाइटी रेंज के अंतर्गत कालू शहीद पश्चिमी बीट के निकट एक नर बाघ मृत अवस्था में पड़ा होने की सूचना विभाग को मिली जिस पर उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई।
जिसके बाद नर बाघ के शव विच्छेदन के लिए एक पैनल को गठित किया गया जिसमें वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व डॉक्टर दुष्यंत शर्मा,डॉक्टर बीपी गुप्ता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कोटद्वार डॉक्टर राजेश कुमार एव पशु चिकित्सा अधिकारी को रखा गया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मृत बाघ परीक्षण करने के साथ साथ जरूरी जांच पड़ताल की जिसके उपरांत मृत बाघ का पैनल टीम की मौजूदगी में शव विच्छेदन किया गया बाघ के समस्त अंग सुरक्षित पाए गए शव विच्छेदन के बाद शव के अवशेषों को एनटीसीए के मानकों के अनुसार जलाकर नष्ट किया गया बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया नर बाघ की मृत्यु आपसी संघर्ष के कारण होना बताई जा रही है।