फाजिल खान(पूर्वी उत्तर प्रदेश ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश। घर के आंगन में बैठे खेल रहे एक तीन साल के बच्चे ने एक सांप को मुंह में दबाकर बुरी तरह चबा डाला है जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई तो वही बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
दरअसल यह पूरी घटना फर्रुखाबाद स्थित मोहम्मदाबाद के गांव मदनापुर में सामने आई जहां दिनेश कुमार का तीन साल का एक बच्चा घर में खेल रहा था, इसी बीच उस बच्चे की नजर घर में दाखिल होते एक छोटा सांप पर पड़ी तो उसने खेल-खेल में सांप को पकड़ लिया और अपने मुंह में दबाकर चबाने लगा।
बताते हैं कि, बच्चे ने सांप को मुंह में रखकर इतना चबाया कि सांप की मौत हो गई, जहां इतने में ही बच्ची की दादी की नजर उसपर पड़ी और वह चिल्लाकर उसकी तरफ भागी, आवाज सुन बच्चे के माता-पिता भी वहां पहुंचे और सारा माजरा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
आनन फानन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पंहुचा गया। बताया जाता है कि, डॉक्टरों ने जब बच्चे को चेक किया तो वह पूरी तरह से स्वस्थ था। हालांकि, डॉक्टर मो सलीम अंसारी ने एतियात के तौर पर बच्चे को 24 घंटे निगरानी में रखने के बाद उसे खतरे से बाहर बताते हुए घर भेज दिया,उक्त पूरी घटना फर्रुखाबाद में जहां चर्चा का विषय बनी हुई है तो वही सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।