- रफी खान/ काशीपुर
काशीपुर कोतवाली में बीती 08 जून को मौ0 तनवीर पुत्र श्री शब्बीर अहमद निवासी मौ0 अल्लीखां काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने तहरीरी सूचना दी कि अज्ञात चोर के द्वारा उसकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा व कैमरें की तार चोरी कर ली गयी है।
जिसके बाद शहर के बीचों बीच हुई चोरी के खुलासे को थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी द्वारा बांसफौड़ान चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए तत्काल घटना का खुलासा करने के आदेश दिये गये।
जिसके बाद उ0नि0 सुनील सुतेड़ी के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मात्र 12 घण्टे में घटना का खुलासा कर चोर को चोरी का सम्पूर्ण माल समेत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 जलीस पुत्र मौ इदरीस निवासी अल्ली खां शातिर किस्म का अपराधी है पूर्व में भी वह जेल जा चुका है।