रफी ख़ान/ काशीपुर।
काशीपुर में लंबे समय से आईसीयू में वक्त गुजार रही कांग्रेस अंगामी होने वाले निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपना कुनबा बड़ाने में लीन है। पार्टी निकाय चुनाव से पूर्व अपने आप को कितना मजबूत कर पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है की यदि पार्टी पुनः स्व श्री सतेन्द्र चंद्र गुड़िया के दौर के रूप में एकजुट हो सकी तो अपनी खोई हुई साख पा लेगी।
फिलहाल कांग्रेस को आईसीयू से निकालने की जुगत में लगे महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बीते रोज प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष करन महारा के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 वार्ड नंबर 22 एवं वार्ड नंबर 12 की संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने की जहां वार्डो के गठन को लेकर आपसी विचार विमर्श कर सर्व समिति से वार्डो की कमेटियों का गठन किया गया।
जिसमें वार्ड नंबर 12 कल्लू सिंह, वार्ड नंबर 22 इकराम हुसैन, वार्ड नंबर 21 इरशाद सैफी, वार्ड उपाध्यक्ष श्रीमती कोमल को वार्डो के अध्यक्ष नियुक्त किए गए तथा 10 दिन के भीतर तीनों वार्डो की पूरी कमेटी का गठन कर सूचित करने को निर्देशित किया ।
उक्त बैठक में शफीक अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, पार्षद नौशाद हुसैन सोनू, पार्षद अब्दुल कादिर, प्रदेश सचिव मंसूर अली, पार्षद आरिफ सैफी, अनीस अंसारी, हिमांशु गौरव, हनुमान प्रसाद यादव, सुनील यादव, सोनू सिंह, मोहम्मद सैफ, उमेश पांडे, दुर्गा सिंह,हनीफ गुड्डू, आदि समेत कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे!