अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।
दुनिया का मोटे अनाज की और झुकाव के चलते हमने प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी है। हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने अपने प्रधानमंत्री की राह ही नहीं पकड़ी बल्कि उन्नति,प्रगति की राह पकड़ी है हमे अपने उत्तराखंड राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।