उधम सिंह नगर ब्यूरो
उत्तराखंड के पूर्व दर्जा मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने खुद को जान माल का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा है इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
रुद्रपुर के सिटी क्लब में आज कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि वह प्रमुख राज्य आंदोलनकारी होने के साथ साथ छात्र नेता भी रहे हैं और पिछले 15 वर्षां से सिडकुल पंतनगर एवं नैनीताल संसदीय क्षेत्र में जानता की लड़ाई लड़ते हुए जनसरोकार मुद्दों को उठा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ राज्य विरोधी ताकतें उनकी हत्या करवाने की साजिश रच रही हैं क्यों कि वह किच्छा विधानसभा से चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार थे। 2022 में चुनाव से पहले किच्छा के अग्रसेन धर्मशाला में उनकी हत्या का प्रयास किया गया था लेकिन कुछ लोगों के बीच बचाव के कारण उनकी जान बच पायी थी।
पनेरू ने आरोप लगाया कि 7 जून को भी कुछ लोगों ने उन पर हमला कराने के लिए उत्तरप्रदेश से लोग बुलाये थे। उक्त लोगों से उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर तथा जिले के आला पुलिस अधिकारियों से मिलकर जान माल और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।