काशीपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में होकर एकता का परिचय देने को हर एक समुदाय को आगे आना चाहिए जिससे गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखा जा सके- जितेन्द्र दीवांतक
Oplus_131072
रफ़ी खान/ संपादक KB आवाज़
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के जन्मोत्सव पर काशीपुर में निकलने वाली शोभायात्रा को इस बार भव्यरूप दिया जा रहा है, प्रेस को यह जानकारी देते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा बताया गया कि काशीपुर में 14 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष निकलने वाली जन्मोत्सव शोभायात्रा को इस बार पहले से अधिक भव्य किया गया है और शोभायात्रा की सभी तैयारियों को पूरा कर हर समुदाय से यात्रा में जुड़ने का अभियान किया जा रहा है। क्योंकि बाबा साहब देश के वह महापुरुष है जिन्होंने संविधान देने के साथ ही हर इंसान को एक माला में पिरोने का काम किया है।
Oplus_131072
इस दौरान समिति के नेता जितेन्द्र दीवांतक ने बताया कि बाबा साहब की शोभायात्रा सुबह 10 बजे शहर के टांडा उज्जैन से शुरू होगी जो नगर के मुख्य मार्गो, चौराहों से गुजर कर महाराणा प्रताप चौक पर शोभायात्रा का समापन किया जाएगा ।