रफी खान /उत्तराखंड
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां एक और प्रदेश के तमाम अफसरान को जनता के कार्यों के प्रति सजग रहने और समस्याओं का त्वरित निदान करने को कहा हुआ है तो वही दूरी और सीएम के ग्रह जनपद उधामसिंह नगर के जसपुर ब्लॉक स्थित गांव मिस्सरवाला के अधिकतर ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर आवाज उठाते चले आ रहे हैं लेकिन लंबे समय से समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है आखिर क्यों इसका जवाब शायद अफसरान के पास भी नहीं।
आपको बता दें कि ग्राम मिस्सरवाला में गाँव के अन्दर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व अवर अभियन्ता विकास खण्ड जसपुर के द्वारा लगभग दो माह से स्वागत गेट का कार्य पाड़ बांधकर रास्ता अवरुद्ध कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था जबकि उक्त निर्माणधीन स्वागत गेट के ऊपर से 11 हज़ार की विधुत लाइन गुज़र रही है, उक्त कार्य विधुत विभाग की बिना अनुमति लिये कराया जा रहा था। जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।
ग्रामीणों की सूचना व शिकायत के बाद जागे विधुत विभाग जसपुर के द्वारा एक नोटिस क्षेत्र के ग्राम प्रधान मिस्सरवाला को कड़ी चेतावनी के साथ दिया गया और आगे कार्य नही करने लिये कहा गया। जिसके बाद से उक्त स्वागत गेट का काम बंद है लेकिन ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्राम मिस्सरवाला के ग्रामीणों का कहना है उक्त मार्ग गाँव के अंदर जाने वाला चौड़ा मुख्य मार्ग है जिससे बड़े वाहनों का उसी मार्ग से आना जाना होता है। ग्राम प्रधान के द्वारा उक्त मार्ग को बंद किये जाने के कारण चार पहिया वाहनों का गाँव से आना जाना बंद है। कुछ वाहन मिस्सरवाला गाँव के अंदर ही फंस गये है, जिससे मरीज़ों को इलाज़ हेतु लाने ले जाने की परेशानी हो रही है और मार्ग अवरुद्ध होने के कारण समय पर इलाज़ नही मिलने के कारण कभी भी कोई भी बड़ी जनहानि हो सकती है। गाँव के अन्य मार्ग से आपात स्थिति में 108 या एम्बुलेंस एवं चौपहिया गाड़ी का आना जाना बहुत ही मुश्किल है। अगर ऐसी स्तिथि में किसी की जान चली जाती है अथवा गांव में कोई आगजनी अथवा बाड़ जेसी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी।
इसको लेकर ग्रामीणों लगातार अपनी आवाज उठाते चले आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जनपद में समस्या का समाधान और निदान ना होना इस बात को स्पष्ट दर्शाता है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के चलाए जा रहे कार्यक्रम धामी सरकार जनता के द्वार कितना सफल है।
फिलहाल उक्त समस्या को लेकर अधिकारी गंभीर हो या न हो पर गांव के कुछ समझदार लोग लगातार गंभीर हो अपनी आवाज अधिकारियों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं बीते रोज भी ऐसे ही लोगो ने उक्त समस्या के निदान को एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी जसपुर बसन्त बल्लभ जोशी को देकर मांग करी कि गांव के अवरुद्ध मार्ग को अतिशीघ्र खुलवाया जाए क्योंकि प्रदेश में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है उक्त गांव खादर के इलाको के करीब है कही कोई जनहानि घटित न हो जाय।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में स्पष्ट कहा यदि कोई बड़ी दुर्घटना सामने आती है तो उसकी समस्त ज़िम्मेदारी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, अवर अभियंता के साथ साथ सम्बन्धित विभाग की होगी। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त मार्ग को अतिशीघ्र खुलवाया जाए और नियम विरुद्ध कार्य करने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से आसिम अज़हर, सख़ावत हुसैन, जाहिद हुसैन, शेर अली (पूर्व प्रधान) अब्दुल रब, अनीस अहमद, मुहम्मद उमर, ज़ुल्फ़िकार अली, मुहम्मद उस्मान, मोहमद सद्दीक, कादिर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, ज़िला पंचायत सदस्य फिरदौस, क्षेत्र पंचायत सदस्य वसीम अज़हर आदि मौजूद रहे।
हमारे काशीपुर के वरिष्ठ पत्रकार रफी खान जी के द्वारा मेरे गाँव की समस्या की ख़बर को प्रमुखता व अपनी कलम की लेखनी से ज़बरदस्त तरीक़े से लगाने के लिये मेरी व मेरे मिस्सरवाला ग्रामवासियों की तरफ से दिल से आभार व बहुत बहुत शुक्रिया।
❤️❤️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️