Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयALA HAZRAT फाजिले BARELY का 105 वे उर्स का अकीदत मंदो ने...

ALA HAZRAT फाजिले BARELY का 105 वे उर्स का अकीदत मंदो ने किया समापन

आमिर खान/बरेली, उत्तर प्रदेश।

BARELY में आला हजरत फाजिले बरेली का तीन रोजा 105 वे उर्स का आज दोपहर 2: 38 पर कुल की रस्म के साथ समापन हुआ। जिसमे पूरे मुल्क के अकीदत मंद द्वारा हाज़िरी दी गई । तीन रोज होने वाले उर्स देश-विदेश से आए जायरीन ने हिस्सा लिया इस्लामी इंटर कॉलेज मैदान में बड़ी तादाद में कुल के वक्त मुल्क की तरक्की और कौम की सलामती की दुआ मांगी, मुस्लिम लड़कियों को दीनी तालीम देने और मोबाइल से दूर रहने की दी हिदायत, मुस्लिम नौजवान को तालीम हासिल करने , और गलत कामों से बचने की दी हिदायत।

आपको बता दे सुन्नी मसलक के दुनिया भर में मशहूर आलिम आला हजरत फाजिले बरेली का तीन रोजा उर्स अकीदत के साथ मनाया गया आज दोपहर 2:38 पर कुल शरीफ हुआ जिसमें सज्जादा नशीन हजरत एहसान मियां और हजरत सुभानी मियां ने फातिहा पढ़ी मुल्क की तरक्की और कौन की सलामती के लिए दुआ मांगी गई लाखों की तादाद में जुटे जायरीनों ने एक साथ हाथ उठाकर दुआ मांगी पुलिस प्रशासन कुल की फातिहा होने तक भीड़ की व्यवस्था को संभालते रहे कुल की फातिहा से पहले उलेमाओ ने अपनी भी तकरीर में बच्चों को अच्छी तालीम देने बुराइयों से बचने और अल्लाह उसके रसूल की राह पर चलने का संदेश दिया

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments