Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयAsia cup 2023 आज फिर होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला,जानिए कोन पहुंचेगा...

Asia cup 2023 आज फिर होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला,जानिए कोन पहुंचेगा सुपर-4 के ऊपर

Asia cup के Super-4 में भारत और पाकिस्तान का मैच कोलंबो के R Premadasa Stadium में रविवार 10 सितंबर को शुरू मैच में बारिश ने खलल डाल दिया हैं जिसे 11 सितंबर यानी आज पूरा कराया जायेगा।

pakistani captain बाबर आजम ने toss जीती जिसके बाद भारतीय टीम ने बेहतर खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे कि तभी उसी वक्त बारिश ने मैच में खलल डाल दिया जिसके बाद बारिश न थमने की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया। अब यह मुकाबला सोमवार 11 सितंबर यानी आज पूरा कराया जाएगा।

आपको बता दें कि asia cup के मौजूदा संस्करण में सिर्फ दो मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है,जिसमे से एक यह मुकाबला India-Pakistan के बीच है तो वही दूसरा उक्त मैच के अलावा फाइनल मुकाबला के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।

रिजर्व डे के तहत अब 11 सितंबर यानि सोमवार को दोनों india pakistan की टीमें वहीं से खेलना शुरू करेंगी जिस जगह आज मैच को रोका गया था मतलब भारतीय टीम 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगी जहां मुकाबला 50-50 ओवर का ही होगा।

इसके बावजूद भी अगर रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा जानिए यहां?

monday 11 सितंबर इस मुकाबले का रिजर्व डे है, अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे और मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।

अब जानिए Super-4 में अंक तालिका की स्थिति?

Super-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर Pakistan है,जिसने अब तक मुकाबले का एक मैच खेला और उसे जीतकर उस मैच में दो अंक हासिल कर लिए हैं। Pakistan का रनरेट +1.051 है। वही दूसरे पायदान पर Sri Lanka की टीम है। उसके भी जीतें गए एक मैच में दो अंक हैं, लेकिन Sri Lanka का रनरेट पाकिस्तान से नीचे है। Sri Lanka का रनरेट +0.420 है।

वही दूसरी और तीसरे स्थान पर India है जो की पाक से अपने पहले मुकाबले में आमने सामने और बड़िया मैच खेल रहा था लेकिन बारिश ने खलल पैदा कर दी

दिलचस्प मैच में अब 11, सितंबर को भारत पाक आपस में फिर से भिड़ेंगे अब देखना यह होगा कि इस मैच के किया परिणाम सामने आते है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments