Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homeक्राइमआतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए ATS भी अतीक अहमद को ले सकती...

आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए ATS भी अतीक अहमद को ले सकती है रिमांड पर

Uttarakhand News, 15 April 2023: लखनऊ : उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस अतीक और अशरफ से लगातार पूछताछ कर रही है. रिमांड के दौरान पुलिस हत्याकांड से जुड़ी हर कड़ी की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं पाकिस्तान से हथियार मंगवाए जाने और आतंकी संगठनों से संबंध की बात सामने आने के बाद अतीक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की भी रडार पर आ गया है. शुक्रवार को एटीएस ने भी अतीक व अशरफ से लंबी पूछताछ की. एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब एटीएस 17 अप्रैल के बाद अतीक अहमद को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल कर सकती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अतीक के खिलाफ अलग से एटीएस एफआईआर दर्ज नहीं करेगी.

आतंकी संगठन से संबंध की बात अतीक ने कबूली : माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में विवेचक को बयान दिया था कि उसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं. इसी का सहारा लेकर वह वहां से हथियार मंगवाता है. इसलिए उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है. उसने बयान दिया था कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार गिराए जाते हैं. इन्हें लोकल कनेक्शन के जरिए इकट्ठा कराया जाता है. उन्हीं खेपों से जम्मू कश्मीर के दहशतगर्दों को भी हथियार मिलते हैं. इसी को लेकर यूपी एटीएस की एक टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची. वहां उसने अतीक और उसके भाई अशरफ से पूछताछ की.

आज भी अतीक से पूछताछ करेगी ATS : एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि अतीक अहमद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर ए तैयबा से संबंध और ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाए जाने को लेकर शुक्रवार को पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अतीक अहमद ने उन लोगों के नाम भी बताए है जो पंजाब से हथियार इकठ्ठा कर कश्मीर में पहुंचाते हैं. एटीएस चीफ के मुताबिक, शनिवार को भी अतीक अहमद से पूछताछ की गई.

यूपी एटीएस रिमांड के लिए दाखिल करेगी अर्जी : सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल को अतीक अहमद की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद यूपी एटीएस भी उसे रिमांड लेने के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल कर सकती है. एटीएस अतीक को पंजाब में ले जाकर हथियारों की बरामदगी से लेकर उसके वहां मौजूद लोकल सहयोगियों के बारे जानकारी जुटाएगी. एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक, फिलहाल एजेंसी उसके खिलाफ अलग से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है, जैसे जैसे सुबूत मिलते जाएंगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ चल रही है. कोर्ट ने दोनों की 17 अप्रैल तक रिमांड दी है. वहीं गुरुवार को अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. शनिवार को असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. अतीक अहमद को बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं मिल पाई.

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments