रफ़ी खान /उत्तराखंड।
हरिद्वार। देश में मोदी युग से पूर्व डीजल और पेट्रोल पर योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा दिए गए ब्यानो ने जमकर सुर्खिया बटोरी थीं जिसके बाद केंद्र में कांग्रेस की सत्ता जाने से लेकर आज तक बाबा रामदेव ने बड़ते रसोई गैस दामों व डीजल पेट्रोल दामों पर खुलकर ब्यान जारी नही किया।
महंगाई की मार झेल रही जनता इस आस में लंबे समय से थी की आखिर बड़ते दामों पर कब चुप्पी तोड़ेंगे बाबा रामदेव जिसके बाद आज उक्त ब्यान को लेकर योग गुरु मीडिया से रूबरू हुए।वीडियो में सुनिए किया कहा योगगुरु बाबा रामदेव ने….
देश में डीजल और पेट्रोल के दामों पर बेतहाशा बढ़ोतरी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने नया ब्यान दिया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में भारी कटौती कर एक सेलेंडर पर 200 रूपय कम होने पर हर्ष व्यक्त किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि जेसे आज रसोई गैस के दाम कम हुए है ऐसे ही मोदी जी डीजल और पेट्रोल के दाम कर दें तो देश की मां बहने मोदी जी को आशीर्वाद देंगी।पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव रक्षाबंधन और उपनयन और संस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे जहां मीडिया से वह मुखातिब हुए।