काशीपुर में असंतुष्ट नेताओं के होते कैसे पार लगेगी बीजेपी की नैया इस पर लंबे समय से राजनीतिक गलियारे में चर्चा आम थी लेकिन बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने अपनी कुशल रणनीति से बीजेपी के अधिकतर असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने में सफल हो गए हैं। जिसके नतीजे स्वरूप वह तेजी से जीत की और अग्रसर होते दिखाई देने लगे हैं।
रफी खान
काशीपुर। नगर निकाय चुनाव में मतदान का समय जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं को मनाने का सिलसिला जोर पकड़े हुए है। बात करी जाए बीजेपी से मेयर प्रत्याशी दीपक बाली की तो वह लगातार असंतुष्ट भाजपा नेताओं के मानमनौवल में जुटे हैं,कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता जो पार्टी प्रचार से कही न कही दूरी बनाए हुए थे वह भी अब बीजेपी प्रत्याशी श्री बाली के साथ खड़े नजर आने लगे हैं। हालांकि अभी भी पार्टी के कुछ कद्दावर नेता काशीपुर में पार्टी प्रचार से दूरी बनाए हुए है,लेकिन इसपर श्री बाली का कहना है वह कुछ कारणों के चलते अभी प्रचार में शामिल नहीं हो पा रहे है लेकिन जल्द सब एक साथ नजर आएंगे।
आज बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने काशीपुर के चार बार से भाजपा विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा से उनके निवास पर जाकर मुलाकात करी जहां भाजपा में काशीपुर के भीष्म पितामह और बीजेपी के कद्दावर नेता हरभजन सिंह चीमा ने भी दीपक बाली के सर पर हाथ रख जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान श्री चीमा द्वारा प्रेस आयोजित भी की गई जहां दीपक बाली ने कहा कि बीजेपी का कुनबा बहुत बड़ा है इसलिए इसमें नाराजगी तो हो सकती है लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं रहेगी।
आपको बता दे कि दीपक बाली के अलावा पार्टी से टिकट की मांग करने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता राम मेहरोत्रा और दो बार पालिका अध्यक्षा रही निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी भी टिकट की दौड़ में शामिल थी लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे को तरजीह देते हुए काम के प्रति जोशीले दीपक बाली को अपना प्रत्याशी घोषित किया। जिसके बाद से दीपक बाली लगातार बीजेपी को एकजुट करने और काशीपुर में पुनः कमल खिलाने को प्रयासरत्न हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री बाली और पूर्व विधायक श्री चीमा ने एकमत होकर कहा कि छेत्र का विकास सिर्फ बीजेपी सरकार और बीजेपी मेयर ही कर सकता है,हम पुनः काशीपुर में इतिहास लिखने जा रहे हैं।