रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपनी अपकमिंग फिल्म राजा राम के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली का दौरा किया। अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच खेसारी लाल यादव ने प्राइम न्यूज़ चैनल के एमडी और एडिटर-इन-चीफ मनीष पांडेय से मुलाकात की। यह मुलाकात पारिवारिक मित्रता और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। मनीष पांडेय ने राजा राम की टीम, जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर पराग पाटिल और भोजपुरी फिल्मों के PRO रंजन कुमार शामिल थे, को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खेसारी लाल यादव और पूरी टीम को सम्मानित करते हुए पटका और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मुलाकात के दौरान खेसारी लाल यादव और मनीष पांडेय ने भोजपुरी सिनेमा के बेहतर भविष्य और भोजपुरी भाषा के मान-सम्मान को बढ़ाने के विषय पर चर्चा की। दोनों ने क्षेत्रीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। खेसारी लाल यादव और मनीष पांडेय ने इस मौके पर इशारा किया कि वे जल्द ही भोजपुरी सिनेमा को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मुलाकात के दौरान प्राइम न्यूज़ के CFO रितेश मिश्रा और संपादक आशिफ एकबाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का अंत मिठाई खिलाकर किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में प्राइम न्यूज़ चैनल के अधिग्रहण के बाद मनीष पांडेय ने एमडी और एडिटर-इन-चीफ का पदभार संभाला है। खेसारी लाल यादव ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और चैनल की सफलता की कामना की। फिल्म राजा राम को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। प्रमोशन के दौरान खेसारी लाल यादव ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।