Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरबिस्मिल्ला मैरिज हॉल में हुई धामी के नेक काम की बिस्मिल्ला

बिस्मिल्ला मैरिज हॉल में हुई धामी के नेक काम की बिस्मिल्ला

रफी खान/ उधम सिंह नगर

जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बिस्मिल्लाह मैरिज हॉल में प्रभु नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने मुख्य अतिथि तथा सरदार इकबाल सिंह ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की जहां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 225 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई जिसमे से 75 व्यक्ति ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए ।

इस अवसर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मज़हर नईम नवाब ने कहा कि परीक्षण में जिन व्यक्तियों की आंख में मोतिया बिन्द पाया गया है। उनका निःशुल्क ऑपरेशन आयुष्मान योजनान्तर्गत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों के आने-जाने तथा खाने की सुविधा भी निःशुल्क रखी गई है,प्रतिदिन चिकित्सालय द्वारा 25 व्यक्तियों का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा शीघ्र ही गंभीर बीमारियों के ईलाज हेतु भी चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाई भी मुफ्त मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कराया जाएगा जिससे अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक आयुष्मान का लाभ मिले।
इस दौरान उपस्थित लोगो के समक्ष उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र की जनता तक पहुंचाया जा रहा है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि भूमि की उपलब्धता होती है तो इस क्षेत्र में आईटीआई खोले जायेंगे।

दूसरी और वही सरदार इकबाल सिंह ने कहा कि आंखे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं, यदि किसी गरीब की आंखों का ईलाज नहीं हो पा रहा है तो सरकार की तरफ से निःशुल्क आंखों का ऑपरेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं।

इस दौरान सदस्य उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मौ० तस्लीम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, डॉ.अंकित गुप्ता, मनमोहन सक्सैना, बाबू अल्वी, ए. मलिक, शरीफ मलिक, परवेज़ मलिक, महेन्द्र पाल, राजेश कुमार, जयदेव, नरेश आदि उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments