जीत की लालसा में भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल,मुस्लिमों को कहां घुसपैठिए है इनको बाहर निकाल दूंगा
मो0 कैफ / संवाददाता रामनगर
उत्तराखंड निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद,प्रत्याशियों के अर्नगल ब्यान सामने आने लगे है। प्रत्याशी जीत की लालसा में हर जतन करने को तैयार है अब चाहे प्रत्याशी के बोल बिगड़े या माहौल बस तीर निशाने पर लगना चाहिए। रामनगर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन जोशी ने नामांकन दाखिल करके मीडिया को दिया अनर्गल बयान देते हुए उनके बोल ऐसे बिगड़े के उन्होंने मुस्लिमों को बंग्लादेशी घुसपैठिए कह डाला यही नहीं उन्होंने और किया कहा सुनिए इस वीडियो में….