रफ़ी खान/काशीपुर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी समेत कई पहाड़ी इलाकों में मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आज जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत बसपा जिला अध्यक्ष लेखराज गौतम के नेतृत्व में बसपाइयों ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए पहाड़ में रहने वाले और व्यापार करने वाले मुस्लिमो को न्याय दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी समेत संपूर्ण प्रदेश में वर्षो से हिंदू मुस्लिम भाईचारगी के साथ रहते हुए अपना कारोबार करते चले आ रहे हैं परंतु कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों को लव जेहाद का नाम देकर मुस्लिम के साथ मारपीट और उत्पीड़न जेसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही उत्तरकाशी में मुस्लिमो को वहां से निकालने की कुछ असामाजिक तत्व साजिश कर उत्पीड़न करने पर आमादा हैं।
ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से बसपा ने अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं।घटना चाहे हरिद्वार में दलित समुदाय से संबंधित हो अथवा उत्तरकाशी के मुस्लिमो से उसपर किसी भी तबके को द्वेष भावना से एकतरफा एक्शन लेने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा की पहाड़ में सभी समाज के लोग अब तक मोहब्बत से रहते आएं है लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश को आग में झोंकने का काम कर रही है, हमे गुंडागर्दी का चोला ओढ़ने वालो से समाज के सभी लोगो पर मनमाना कार्यवाही करने और उत्पीड़न करने से बचाना होगा जिससे प्रदेश की गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखा जा सके।