पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली संस्था, काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन द्वारा हरेला पर्व पर पौधारोपण कर समाज को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
यह पौधारोपण पुलिस क्षेत्राधिकारी, (सी ओ) काशीपुर के मुरादाबाद स्थित कार्यालय के प्रांगण में किया गया।
इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी की प्रेरणा से संस्था पर्यावरण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती रहती है।संस्था के नगर अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने कहा कि इस समय बरसात का मौसम है एवं सभी लोग एक-एक पौधा लगाएं जो पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा।
उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा की संस्था विनम्र अनुरोध करती है की सभी नगर वासी एवं संस्था के सदस्य अपने आसपास के रिक्त स्थानों में पौधारोपण करें एवं सफाई का ध्यान रखते हुए प्रशासन को सहयोग दें।संस्था के सचिव मोहित मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने को कहा सभी का आभार व्यक्त किया एवं लोगों से अपील की संस्था से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें और समाज को जागरूक करें।
कार्यक्रम में अर्चना लोनी, इंदु मान, पूनम मझरिया, राधा चौहान, निधि रोजी, अंजलि (पुलिस अधिकारी) डॉक्टर पुनीत बंसल, डॉक्टर एम ए राहुल, प्रमोद बंटी (मीडिया प्रभारी) रमेश चंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र बाटला, हिमांशु गौरव,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।