काशीपुर की प्रमुख पर्यावरण वेद एवं सामाजिक संस्था काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया साथ ही लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर के टिप्स प्रदान किए गए।
रफ़ी खान/काशीपुर, उत्तराखंड।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष मे स्वच्छता ही सेवा है एवं उत्तम स्वास्थ्य हम सब का दायित्व है की भावना से महात्मा गांधी एवम श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन एवं स्वच्छ-अंजलि अर्पित करी गई ।
महात्मा गांधी जी ने कहा है
“स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए।”
इसी उपलक्ष्य मे स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत, पंत पार्क, स्टेशन रोड काशीपुर , मे संस्था के सदस्यों द्वारा द्वारा सफाई अभियान चलाया गया ।
आयोजन की मुख्य अतिथि काशीपुर नगर की प्रथम नागरिक मेयर उषा चौधरी , एवंं साथ मे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट श्री अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय एवम आयकर अधिकारी चतुर्वेदी रहे ।
विशिष्ट अतिथियों मे डॉक्टर यशपाल रावत, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर परितोष जोशी, डॉक्टर शैली शर्मा रहे।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह द्वारा काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य पर्यावरण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की शपथ दिलवाई गई व पौधारोपित किया गया
संस्था की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अर्चना लोहनी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर सभी अतिथियों द्वारा फूल अर्पण कराया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर लाभ उठाया।
सभी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जनमानस,अपने स्वास्थ्य को कैसे सही रखे एवं बीमारियों से कैसे बचा जाए इस पर प्रकाश डाला गया साथ ही आए हुए मरीज को उत्तम सलाह प्रदान करी गई।
संस्था के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। वीरेंद्र गर्ग, मोहित मेहरोत्रा, शशिकांत गुप्ता ने बापू और शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा दिखाई गई राह पर चलने की शपथ दोहराई ।
काशीपुर के फार्मासिस्ट केशव सिंह ने महात्मा गांधी द्वारा दी गई सीख का उल्लेख करते हुए कहा कि *”यह स्वास्थ्य है जो वास्तविक धन है, न कि सोने और चांदी के टुकड़े”-महात्मा गांधी*
रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य चंद्रशेखर का सहयोग भी रहा। संस्था की संरक्षिका डॉक्टर दीपिका गुड़िया अत्रे का मार्गदर्शन संस्था में सदैव मिलता है उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के विचार आज के युग में भी अपनाने योग्य हैं एवं युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। आयोजन मे विजय चौधरी (पूर्व कोतवाल) एड. असरार अहमद, सुरेंद्र बाथला, रमा गर्ग,राधा चौहान, वेदप्रकाश शुक्ला, मनोज दोब्रियल, आर सी जोशी,अमित शर्मा, रिंकू, उमा शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।