भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं तो वही देश और दुनिया भर में रह रहे पीएम मोदी के चाहने वाले आज के दिन को एक उत्सव के तौर पर मना रहे हैं।
पीएम के जन्मदिन के मौके पर आज देशभर में अलग-अलग जगहों पर कई प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह परिसर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज अपने देश के प्रधानमंत्री के लिए सामूहिक दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की दुआ मांगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन के परिसर में लोगों ने जश्न मनाते हुए आपस में लड्डू भी बांटे जहां इस दौरान कव्वाली गाकर पीएम के जन्मदिन की खुशी मनाई गई है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुआएं मांगने दरगाह आए जायरीनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में भारत का नाम ऊंचा किया है,पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं इसीलिए सभी धर्म के लोग उन्हें मानते हैं।आज हमने अपने पीएम के लिए दुआए की जिससे देश और प्रगति करे।