देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को जहां उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है तो वही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया है लेकिन खुशी के तौर पर नहीं बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पकौड़े और समोसे तलकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया है
रफ़ी खान /उधम सिंह नगर,उत्तराखंड
आपको बता दें जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ठेला लगाकर पकौड़ा और समोसा तल कर आम लोगों को पकौड़ा और समोसा वितरण किया।
आपको बता दें कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस मोदी के जन्म दिवस को एक अनोखे अंदाज में मनाकर उनको शुभकामनाएं प्रेषित कर रही है। इसी क्रम में खटीमा कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर तथा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्या के नेतृत्व में खटीमा में ठेला लगाकर पकौड़े और समोसे तल कर उनको बेरोजगारों का मसीहा के तौर पर शुभकामनाएं प्रेषित की। देखें वीडियो
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था जो बिल्कुल खोखला साबित हुआ है। इसीलिए आज उनके द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।