रफ़ी खान/संपादक
काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट लंबे इंतजार के बाद अभी भी जारी न होने से सियासी गलियारों में कयासों का दौर जारी है सूत्र बताते है कि बीजेपी की लिस्ट आज सुबह जारी होने जा रही थी लेकिन मोदी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और आर एस एस से जुड़े नेता के एक फोन ने पेंच फंसा दिया। जिसकी वजह से भाजपा हाईकमान में लिस्ट आउट करने को लेकर मंथन जारी है, सूत्र यह भी बताते हैं कि हल्द्वानी नगर निगम और काशीपुर नगर निगम में प्रत्याशियों को लेकर पेंच फंस गया है। जहां ये अटकलें है कि हल्द्वानी में पार्टी नए चेहरे पर आखिर में दांव चल सकती है तो वहीं पार्टी के लिए काशीपुर में राम मेहरोत्रा जैसे कद्दावर नेता को नजर अंदाज करने में कही न कही हिचकिचाहट बनी हुई है।
सूत्रों के हवाले से खबर छन छन कर यह भी आ रही हैं कि पार्टी हाईकमान मेयर पद के टिकट वितरण के बाद किसी भी बगावत को बल देना नहीं चाहती और वह किसी भी मायूस हुए दावेदार को किसी दूसरे के दरवाजे को झांकने देना नहीं चाहती इसी लिए लिस्ट आउट किए जाने में देर बरती जा रही है। खेर इसमें कितनी सच्चाई है हम इसकी पुष्टि तो नहीं करते लेकिन इतना जरूर है कि बीजेपी के खेमे में हो रही यह देर कांग्रेस खेमे में खुशी को बड़ाने का काम कर रही है। वही काशीपुर से संदीप सहगल जमीनी स्तर पर तेजी से कदम बड़ा चुके है कही ऐसा न हो के आने वाले समय में बीजेपी को इसका खामियाजा उठाना पड़े और सीट से हाथ धोना पड़े।