रफी खान / उत्तराखंड
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही नेताओ का एक दूसरे पर राजनीतिक तीर चलाने का सिलसिला शुरू हो चुका है,राजनीति में अपना कद ऊंचा करने की गरज से अक्सर राजनेता अपनी मर्यादाओं को भी भूल कर ऐसा विवादित बयान दे देते हैं जो सुर्ख़ियों में छा जाता है। ऐसा ही एक विवादित बयान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी ने देते हुए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शेर से करी तो वहीं उन्होंने सारे विपक्ष की तुलना गीदड़ से कर डाली है,केदार जोशी इतने से ही संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने केंद्र के एक से एक दिग्गज विपक्षी नेता को चोर तक कह डाला।
उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहां जिस तरह कई सारे गीदड़ मिलकर शेर का मुकाबला नहीं कर सकते हैं उसी तरह पूरा विपक्ष मिलकर भी पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है।
अपने चंपावत दौरे के दौरान लोहाघाट पहुंचे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी ने कहा 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है जोशी ने कहा पूरे देश की जनता भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के हित में किए जा रहे कार्यों के साथ है। जोशी ने दावा करते हुए कहा विपक्षियों में कभी एकता नहीं हो सकती है जनता राहुल गांधी को नेता नहीं मानती है उन्होंने कहा जिस तरह कई गीदड़ मिलकर शेर का मुकाबला नहीं कर सकते हैं उसी तरह पूरा विपक्ष मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है ।
उन्होंने कहा ईडी और सीबीआई की छापेमारी से डरकर सारे चोर व भ्रष्टाचारी एक मंच आने की कोशिश कर रहे हैं तथा जांच के डर से एक साथ आने की कोशिश में लगे हुए हैं जोशी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा 350 से अधिक सीटों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर देश का काया कल्प करेगी पूरा देश भाजपा के साथ है तथा भाजपा कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं तथा विपक्षियों के हौसले पस्त हैं ।