रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने आज तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका घेराव किया। एसोसिएशन ने फाटो जोन में ऑफलाइन परमिट बुकिंग को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश छिमवाल ने बताया कि फाटो जोन को खुले हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं, लेकिन तब से अब तक बुकिंग केवल गेट से ही ऑफलाइन हो रही है। जबकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग के अन्य पर्यटन जोन की बुकिंग ऑनलाइन हो चुकी है। जगदीश छिमवाल ने कहा, “विभाग से इस जोन को ऑनलाइन करने की लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। अब तक हमारी मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे सभी जिप्सी स्वामियों में भारी नाराजगी है।” एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर फाटो जोन की बुकिंग ऑनलाइन नहीं की गई, तो वे इस जोन का बहिष्कार करेंगे और धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य की होगी। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद फैसल, सचिव उमर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद खान, उपसचिव राजेश कुमार, और सदस्य गिरीश धसमाना, पवन पूरी, उमेद सिंह नेगी, संतोष, कमल, फहीम, वसीम, नईम, और इकराम उपस्थित रहे।