15 जून से बंद हो जाएगा कॉर्बेट का ढीकाला जोन, ढिकाला जोन की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटकों को करना होगा अब 14 नवंबर तक का इंतजार
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जॉन 15 जून को बंद हो जाएगा। बताते चलें कि हर साल मानसून को ध्यान में रखते हुए पर्यटको की सुरक्षा के लिहाज से पार्क को 14 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया जाता है। मानसून के दौरान पार्क के अंदर बहने वाली नदी नाले पूरी तरह उफान पर रहते हैं। जिसके भीतर बनी सारी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाया करती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन हर साल यह निर्णय लिया करता है। इसी तरह बिजरानी और गर्जिया पर्यटन जून को डे विज़िट सफारी को भी बंद कर दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक रात्रि विश्राम के लिए बिजरानी ढेला आदि के विश्राम कक्ष भी बंद कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा दुर्गा देवी के डे विजिट सफारी के लिए बंद हो जाएगा। डे विजिट के लिए सभी पर्यटन स्थल 30 जून से बंद हो जाएंगे। एवं ढेला पर्यटन ही खुले रहेंगे यदि बरसात ज्यादा हुई तो इन दोनों को कभी भी बंद किया जा सकता है। पर्यटन सीजन के अंतिम चरण में होने की वजह से पार्क में पर्यटकों की आगवानी करने वाले कर्मियों को राहत जरूर मिलेगी लेकिन इसके बाद वे वन्यजीवों की सुरक्षा के कार्यों में व्यस्त हो जाएंगे।