Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकाशीपुर में दबिश के दौरान पुलिस की गाड़ी जलाने वाले शराब माफियाओं...

काशीपुर में दबिश के दौरान पुलिस की गाड़ी जलाने वाले शराब माफियाओं पर शिकंजा

बीते दो रोज पूर्व शराब माफियाओं पर पुलिस द्वारा जंगल में की गई रेड के दौरान मजे हड़कंप पर भागते समय शराब माफियाओं ने पुलिस टीम की दो मोटर साईकिलो में आग लगाकर जला डाला दिया था जिसपर कुंडा थाने में दर्ज मुकद्दमे के बाद आज पुलिस ने पुलिस वाहन को जलाने वाले फरार शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

रफ़ी खान/काशीपुर, उत्तराखंड।

आपको बता दें काशीपुर के थाना कुण्डा पुलिस द्वारा बीती 27 तारीख को ग्राम केसरी गणेशपुर स्थित जंगल में कच्ची शराब की भट्टीयों को तोडने व कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाते हुए रेड की थी।जहां जंगल में नाले के किनारे शराब की भट्टी में कच्ची शराब बना रहे चार लोग पुलिस को देख भाग खड़े हुए यही नहीं पुलिस की इस कार्यवाही से तथा अपनी कमायी का जरिये का नुकसान होने के कारण आक्रोशित शराब माफियाओं ने भागते समय रास्ते में पुलिस लिखी दो मोटर साईकिले खड़ी देख पुलिस टीम की दो मोटर साईकिलो में आग लगा फरार हो गए जिनकी पुलिस द्वारा पहचान 1-बलविन्दर सिंह उर्फ ड्डडी 2-सुखदेव उर्फ काले 3-गरचरन सिंह उर्फ चन्नी 4-हरिओम पुत्र बाबूराम निवासीगण ग्राम केशरी गणेशपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर के रूप में की गई।

जिसके बाद इस सम्बन्ध में चारो अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुण्डा में मु० FIR NO 251/23 धारा 60/60 (2) आबकारी अधिनियम व धारा 186/427/435 भादवि व 7 सी0एल0ए अधिनियम तहत मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तारी को टीम रवाना की जिसने द्वारा हर सम्भावित स्थल पर दबिश दी गई तो अभियुक्त 1-बलविन्दर सिंह उर्फ ड्डडी पुत्र गुरनाम सिंह व हरिओम पुत्र बाबू राम निवासीगण केसरी गणेशपुर को गांव की पुलिया के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर बाकी दोनो आरोपी जो बाहर भागने की फिराक में थे गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने खुलासा में पुलिस के आला अधिकारियों को बताया कि वह कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते व बेचते है तथा उस दिन हम कच्ची शराब की भट्टी जलाकर कच्ची शराब बना रहे थे तथा अचानक वहाँ पर पुलिस टीम आ गयी और पुलिस टीम हमारी कच्ची शराब की भट्टियां तोडकर हमारी रोजी रोटी को नुकसान पहुंचा रही थी, जिससे हम काफी गुस्से में थे तथा वापस घर को भागते समय रास्ते में उन्होंने पुलिस लिखी हुई दो मोटर साईकिले दिखी जिनको आवेश में आ आग लगाकर फूक डाला।

वही इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो पुलिस के शिकंजे से बच नही पाएगा,पुलिस वाहनों को जलाने वाले आरोपियों के गिरेबान तक 24 घंटो में पहुंच पुलिस ने यह साबित भी कर दिया।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments