रफी खान / संपादक
काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद नगर निगम मेयर प्रत्याशियों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें काशीपुर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को बनाते हुए मुकाबले को रोमांचक बना डाला है।
जहां दूसरी और कांग्रेस ने काशीपुर से संदीप सहगल को मैदान में उतार युवा प्रत्याशी को तरजीह देकर यूथ वोटर्स को रिझाने में बाजी मारी थी तो वहीं अब भाजपा ने काशीपुर से हिंदुत्व का उभरता चेहरा और युवा नेता दीपक बाली को अपना प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को जता दिया है कि बाजी अभी उसके हाथ से जरा भी नहीं खिसकी है। दीपक बाली के मेयर प्रत्याशी घोषित होने की जैसे ही सूचना लोगों को मिली उनके समर्थक बड़ी संख्या में रामनगर रोड स्थित उनके निवास पर पहुंच अपनी खुशी का इजहार कर झूमने लगे। इस बीच उनके निवास पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों के बीच थिरके।
खेर बीजेपी और कांग्रेस से दोनों ही प्रत्याशियों के सामने आने से सर्दी के इस मौसम ने राजनीतिक गर्माहट पकड़ ली है,बाकी आगे आगे देखिए होता है क्या क्योंकि अभी बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है, मुकाबला कितना और रोमांचक होने जा रहा है यह जल्द स्पष्ट होने वाला है।