Friday, November 29, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडसभासद व क्षेत्रवासियों द्वारा की गई रोड को मिलाने की मांग

सभासद व क्षेत्रवासियों द्वारा की गई रोड को मिलाने की मांग

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर । प्रदेश में नगर पालिका का कार्यकाल खत्म होने के कारण सभी नगर पालिकाओं मे सरकार द्वाराप्रशासक नियुक्त किए गए हैं, अतः वह सभी कार्य जो नगर पालिका द्वारा किए जाते थे,वह कार्य प्रशासकों के द्वारा किए जाएंगे, जिस पर संज्ञान लेते हुए नीवर्तमान सभासद वार्ड नंबर 1 से भुवन सिंह डंगवाल व क्षेत्र वासियों द्वारा प्रशासक रामनगर नियुक्त उप जिलाधिकारी राहुल शाह जी के पास पंपापुरी,भरतपुरी,दुर्गापुरी व कौशल्यापुरी को आपस में जोड़ने के लिए एक लिंक रोड की मांग रखी गई है,सभासद द्वारा बताया गया की इस क्षेत्र में 1997 की बाढ़ के आने से पहले उक्त भूमि पंपापुरी से दुर्गापुरी भरतपुरी जाने हेतु उपयोग की जाती थी,जिस पर एक सामान्य रास्ता बना हुआ था, आज उक्त रास्ते के बह जाने के कारण स्कूली बच्चे व स्थानीय क्षेत्रवासी 30 मीटर की दूरी को लगभग 4 किलोमीटर पैदल दूरी से तय कर रहे हैं, सभासद द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा इस रास्ते की मांग माननीय सांसद सतपाल महाराज, विधायक दीवान सिंह बिष्ट व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम के पास भी रखा गया परंतु सभी के द्वारा उक्त भूमि को वन विभाग की व सिंचाई विभाग की बताते हुए कार्य नहीं करने की समस्या बताई गई, जिसको देखते हुए आज नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल व क्षेत्र वासियों द्वारा अपनी मांग को पुनः प्रशासक नियुक्त रामनगर उप जिलाधिकारी राहुल शाह के समक्ष प्रस्तुत किया,जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा जमीन को देखकर व विभाग से सामंजसय कर,जल्द से जल्द कार्य करने की बात कही गई, मांग पत्र देते समय नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल,पूर्व प्रधानाचार्य अध्यापक कुबेर सिंह अधिकारी, कैप्टन बलबीर सिंह बिष्ट,एल सी त्रिपाठी, कौशिक जोशी, प्रमिला जोशी, कैलाश पपने आदि मौजूद रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments