रफ़ी खान/ संपादक
काशीपुर नगर निगम चुनाव में जहां आज कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल अपने लाव लश्कर के साथ मैदान में कूद चुके है और अपना नामांकन दाखिल करने निकल पड़े है तो वहीं दूसरी और खबर लिखे जाने तक अभी भी बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा न हो पाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखाई दे रही है। बीती रात बीजेपी के मेयर प्रत्याशी के लिए दावेदार दीपक बाली के निवास पर जिस तरह जशन का माहौल बना और ढोल नगाड़े बजे उससे राजनीतिक फिजाओं में इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया कि काशीपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली बनाए गए है बस घोषणा होनी बाकी है। लेकिन बीती रात से अभी तक भाजपा हाईकमान द्वारा मेयर प्रत्याशियों की घोषणा न करना और मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होना कही न कही कांग्रेस को बल देता दिखाई पड़ रहा है।
इस सबसे उत्साहित कांग्रेस खेमे से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल निगम की और तेजी से चल पड़े हैं, देखना यह होगा आखिर बीजेपी से कौन उनके कदम को रोक पाता है। देखें, इस मामले में कांग्रेस के सिपहसालार संदीप ने किया कहां…
इस मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने सियासी हमला करते हुए कहा कि भाजपा खेमे में कांग्रेस प्रत्याशी को देख मातम सा छाया हुआ है ।
वही नामांकन दाखिल करने जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहां की बीजेपी प्रत्याशी का अभी तक सामने न आना पाना इस बात का सबूत है कि भाजपा भी चाहती है काशीपुर में इस बार विकास की सोच रखने वाले को आगे लाया जाए।