यदि इसी तरह रही चालकों की हड़ताल तो पेट्रोल डीजल व गैस पर मंडरा सकता है गहरा संकट
रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। मैं मंगलवार को हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों ने 309 हाईवे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसका असर सीधे-सीधे पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला। जहां पर तेल भरवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां तक की पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए सड़क पर लंबी-लंबी कतार लग गई। आपको बता दें कि आईओसी एचपी और भारत गैस के सभी चालकों के हड़ताल से सीधा असर तेल व गैस पर पड़ रहा है। लगभग 100 से 150 गाड़ियां से अधिक कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में पेट्रोल डीजल और केरोसिन की सप्लाई करती हैं वहीं हिंदुस्तान पैट्रोलियम में भी डेढ़ सौ गाड़ियां राज्य में डीजल पेट्रोल और केरोसिन की सप्लाई करती है सभी डिपो के चालक हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल पर हैं उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इस नए कानून को रद्द नहीं करती है तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे चालकों के हड़ताल पर चले जाने से तेल और गैस की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है यदि चालकों की हड़ताल इसी तरह रही तो पेट्रोल गैस डीजल पर भारी संकट गहरा सकता है।