रफी खान/ उत्तराखंड
पिरान कलियर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से दरगाह साबिर ए पाक परिसर व दरगाह बाजारों में पानी भर गया, दरगाह के अंदर पानी घुसने से नाराज अकीदतमंदों ने कहा कि दरगाह प्रशासन समय से दरगाह क्षेत्र के नाले, नालियों की सफाई करा देता तो मंजर ये न होता।
उत्तराखण्ड प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते और देर रात कलियर में हुई भारी बारिश ने दरगाह प्रबंधन तंत्र के दावों की पोल खोल कर रख दी।दरगाह प्रबंधन व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले दरगाह प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी नदारद दिखाई दिए, दरगाह साबिर ए पाक के आसपास बने नालों पर अतिक्रमण और साफ-सफाई ना होना दरगाह में पानी भरने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
मौजूद अकीदतमंदों ने बताया दरगाह क्षेत्र के सभी मुख्य नाले चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पाई । इसी कारण दरगाह परिसर और दरगाह बाजारों में बरसात का पानी भर गया। दरगाह परिसर में पानी भर जाने की सूचना मिलने पर सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ,शाह यावर अली एजाज साबरी और मोज्जन अब्दुल सलाम समेत अन्य अकीदतमंद लोग दरगाह परिसर पहुँचे और दरगाह अस्ताने पर पानी जाने से रोकने के लिए दरगाह के आसपास में रेत से भरे कट्टो को भर कर लगाया ओर पानी को दरगाह अस्ताने पर जाने से रोका।सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने बरसात का गंदा पानी दरगाह परिसर में जाने को लेकर दुःख जताया है।उन्होंने कहा कि हर साल दरगाह परिसर में पानी भर जाता है।दरगाह प्रबंधन को बरसात से पहले पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए थी।
वही इस दौरान मौके पर पहुंचे कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि दरगाह के तीन मेन गेट है जिससे तेज बारिश होने पर दरगाह में पानी आ जाता है दरगाह के कर्मचारियों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय पर नालो और नाली की साफ-सफाई हो जाती तो ऐसी स्थिति ना होती ।