पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा अपने आप में वह मुकाम और कद रखते हैं जिन्होंने न केवल समय समय पर अपनी ही सरकार की कमी को सामने लाने में हिचकिचाहट रखी और न ही कभी अपने राजनीतिक विरोधियों के आगे झुके,यही नहीं विगत तीन विधानसभा चुनाव में विरोधी गुट का लश्कर एकजुट होने के पश्चात भी उन्होंने सबको अपने गणित में फंसा कर सीट निकाल भाजपा की गोद में परोस डाली थी जिसके बाद यह माना जा रहा है कि श्री बाली को उनका आशीर्वाद मिलने और उनके सुपुत्र विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के चुनाव प्रचार में उतरने से बीजेपी प्रत्याशी को जीतने से अब कोई नहीं रोक सकता।
रफी खान/ संपादक
काशीपुर। बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली को चुनाव प्रचार के दौरान जनता का भारी समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है जिसके तहत राजनीतिज्ञ पंडितों का मानना है के काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो चली है। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी श्री बाली पार्टी के कुछ असंतुष्टों को मनाने में पूरी तरह से सफल तो हो नहीं पाए हैं लेकिन उसका असर मतों के ग्राफ में गिरावट ला सकेगा ऐसा कतई प्रतीत नहीं हो रहा जिसके पश्चात अभी तक के प्रचार को देखते हुए चुनाव विशेषज्ञों का कहना है श्री बाली अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से पछाड़े हुए हैं।
वही बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा व् राजीव अग्रवाल के आशीर्वाद मिलने के बाद दीपक बाली के चुनाव प्रचार में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है जहां बीजेपी विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भी श्री बाली को मेयर की कुर्सी पर बैठाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा विधायक के चुनाव प्रचार में कूद आने से हर एक जगह लोगो का हुजूम दीपक बाली के प्रचार में उमड़ रहा है।
यही नहीं अब भाजपा के पदाधिकारियों के साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने चुनावी बागडोर को पूरी तरह से संभाल लिया है और वह श्री बाली के साथ विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वस्थ कुशल एवं सुंदर विकसित काशीपुर बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं जहां अपने प्रचार के दौरान दीपक बाली का कहना है कि इस बार इस बार जनता सोच समझकर केवल विकास के लिए वोट दे। अब तक काशीपुर की जनता ने केवल वायदे ही वायदे देखे हैं मगर अब विकास होना चाहिए और उस विकास के लिए ही मैं प्रदेश के मुख्य सेवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रतिनिधि बनकर आपके बीच आया हूं।
इस दौरान उनके साथ चुनाव प्रचार में भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चंडोक वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी प्रजापति, मनोज प्रजापति भूपेंद्र चौहान वीरेंद्र चौहान मोहित चौहान विवेक शुक्ला सूरज काबोज अमन चौधरी मनोज बाली राजीव खरबंदा संजय भाटिया सिद्धांत चौहान नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू श्रीमती प्रियंका अग्रवाल गुरप्रीत सिद्धार्थ त्यागी हरदयाल सिंह कल्पना राणा राजदीपिका मधुर पंकज पाती हिमांशु यादव दीपांशु दीक्षित राधा चौहान अमन चौधरी प्रिंस बाली समीर चतुर्वेदी अर्जुन सिंह सतनाम सिंह जिला महासचिव मोहन बिष्ट पुष्प अग्रवाल संजीव शर्मा वार्ड पार्षद प्रत्याशी मीरा नेगी मुकेश पाहवा विमल वर्मा सन्नी अरोरा धीरज वर्मा सर्वेश बाली हर्ष बाली उमेश कांबोज हरीश राधेश्याम संजय भाटिया गौरव गुप्ता अंश भाटिया पवित्र शर्मा अमित सक्सेना सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।