रफी खान / उत्तराखंड
पीरान कलियर। देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में पनपी गर्माहट को ठंडा करने और उत्तराखंड प्रदेश में रह रहे सभी धर्मो के बीच एकता, अखंडता और भाईचारा बनाए रखने के मख़दूम साबिर पिया के पीरान कलियर में कल 10 जून को एक सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमे प्रदेश समेत देशभर से तमाम धर्मो के धर्मगुरु शिरकत कर देश व प्रदेश की जनता को भाईचारे का पैगाम देंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लव जिहाद और लैंड जिहाद पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से जहां राजनीति गरमाई हुई है तो वही आक्रोश भी सामने आया है,यही नहीं प्रदेश में जो सभी धर्मो के बीच आपसी भाईचारगी की मजबूत डोर थी वह कही न कही आज कमजोर नजर आ रही है।
इन तमाम मामलों को देखते हुए पिरान कलियर शरीफ दरगाह में आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन काउंसिल द्वारा 10 जून को सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की एकता और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने और जनता को सही दशा और दिशा दिखाए जाने को लेकर देशभर से सूफी संत एवम तमाम धर्मो के धर्मगुरु अपने विचार रखेंगे।
पिरान कलियर शरीफ दरगाह के सज्जादनशीन एजाज साबरी का कहना है कि 10 जून को आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन काउंसिल द्वारा पिरान कलियर शरीफ में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसका उद्देश्य सभी धर्मों के लोगो मे प्यार का पैगाम पहुंचाना है इस कार्यक्रम में देशभर के सूफी संत धर्मगुरु अपने विचार रखने पीरान कलियर पहुंच रहे हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा क्योंकि हरिद्वार में पवित्र गंगा बहती है और पिरान कलियर शरीफ में देश-विदेश से आने वाले जहरीन उसमें वजू करके दरगाह में प्रवेश कर नमाज पढ़ते हैं।
इस दौरान मीडिया के समक्ष हनुमान मंदिर रुड़की पिठाधिश्वर आचार्य रजनीश शास्त्री का कहना है कि उत्तराखंड में यह पहला प्रयास है क्योंकि लोगों को एकत्र करने का कोई ना कोई माध्यम होता है सर्व धर्म सम्मेलन के माध्यम से सभी धर्मों के धर्माचार्य अपने-अपने विचार इसमें रखेंगे इससे लोगो मे आपसी भाईचारा बड़ेगा, उन्होंने कहा कि साबिर साहब के दरबार जारी अच्छी पहल का हम स्वागत करते हैं यह एक अच्छा प्रयास है क्योंकि लड़ाई झगड़े से कुछ हासिल नहीं होता शांति के मार्ग से ही हर बातों का हल निकलता है।
Maujud Ekta jindabad