रिर्पोटर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर । कुमाऊं इंटर स्कूल प्रतियोगिता 2023 में राइका ढिकुली (नैनीताल) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आम्रपाली ग्रुप इंस्टीट्यूट्स हल्द्वानी में आयोजित मंडल स्तरीय इस प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच राइका ढिकुली के छात्र सौरभ कुमार ने फ्लावर अरेंजमेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्राओं ममता भारती, आंचल, पलक सती एवं ज्योति के ग्रुप ने मनमोहक रंगोली बनाकर रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त ग्रुप डांस, जी के, फन गेम एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय के विजेता विद्यार्थियों को आम्रपाली ग्रुप मैनेजमेंट द्वारा उनके मैंटर शिक्षकों दिनेश चंद्र सिंह रावत एवं रुचि आर्या की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता को ₹11000 की पुरस्कार धनराशि,शील्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। विजेताओं को उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। राइका ढिकुली के विद्यार्थियों की कामयाबी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशाराम निराला ,पीटीए अध्यक्ष प्रकाश सती,एसएमसी अध्यक्ष जगदीश छिमवाल,बाल कल्याण समिति ढिकुली के अध्यक्ष इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल,ग्राम प्रधान पूनम, बीडीसी सदस्य खष्टी देवी, रमेश बिष्ट, कर्नल बी के छिमवाल ,प्रोफेसर गोविंद सिंह रावत,एन के नैनवाल, धीरेंद्र छिमवाल , प्रेम कांडपाल ,सीबीएस कन्याल, डीएस नेगी, अजय छिमवाल,प्रभात सक्सेना ,चंदन सिंह बिष्ट ,एनसी कांडपाल ,हेम पांडे ,कुंदन लाल अखिलेश मेंदोला ,भुवन छिमवाल सहित अनेक अभिभावकों, अध्यापकों एवं गणमान्य लोगों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई ।