रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत विगत 10 दिसंबर को बाघ द्वारा घायल किया गया मादा हाथी का बच्चा उपचार के लिए घायल अवस्था में कालागढ़ रेंज में स्थित हाथी शाला में लाया गया था। जिसका उपचार डॉक्टर दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व डॉक्टर अमित ध्यानी पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा था। प्राप्त समाचार के अनुसार उसकी अचानक प्रातः स्वास्थ्य खराब होने के कारण बच्चों की मृत्यु हो गई। हाथी के बच्चे की आयु लगभग तीन माह थी। जिसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे व हाथी के बच्चे के आगे के बाएं पैर व पीछे का दाएं पैर में भी गंभीर चोटे थी तथा पीछे का एक पैर भी टूटा हुआ था। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित नियम अनुसार हाथी के बच्चे का शव विच्छेदन करवाया गया विसरा व आंतरिक अंगों के सैंपल को प्रशिक्षण हेतु आईवीआरआई इज्जत नगर बरेली भी भेजा गया है। इस दौरान मौके पर डिप्टी डायरेक्टर दिगंत नायक, उपनिदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व डॉक्टर दुष्यंत शर्मा, डॉ राजीव कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वन अधिकारी नंदकिशोर रुवाली, वन क्षेत्र अधिकारी स्थानीय एनजीओ के सदस्य वीरेंद्र अग्रवाल वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन प्रकाश चंद्र मठपाल वन दरोगा आदि उपस्थित रहे।