रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, पीरुमदारा में कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल ने छात्रों को सफलता के मूल मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि “सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि अनुशासन और दृढ़ निश्चय से मिलती है।” घिल्डियाल ने छात्रों को परंपरागत करियर विकल्पों से हटकर डिजिटल युग में उभरते नए अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा डॉक्टर-इंजीनियर जैसे पारंपरिक विकल्पों तक सीमित न रहें, बल्कि डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भी अपनी जगह बनाएं। घिल्डियाल ने छात्रों को नैतिक मूल्यों और माता-पिता के सम्मान का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को “अच्छी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाने” की प्रेरणा दी और समय प्रबंधन, याद करने की तकनीक और डिजिटल लर्निंग टूल्स के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। अपने प्रभावशाली व्याख्यान में उन्होंने सफलता के लिए तीन महत्वपूर्ण सूत्र बताए अनुशासन: हर दिन की एक योजना बनाएं और उसका पालन करें। समय प्रबंधन: पढ़ाई और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाए रखें। खुद पर विश्वास रखते हुए हर चुनौती का सामना करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर अरुल ने घिल्डियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्र छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। छात्रों ने भी इसे रोचक और ज्ञानवर्धक बताया। संवादात्मक शैली में आयोजित इस सत्र ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अपने भविष्य के प्रति गंभीर होने का नया दृष्टिकोण भी दिया।