देहरादून। रामतीर्थ आश्रम के निकट मसूरी रोड पर स्कूटी सवार एक युवती गहरी खाई में जा गिरी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया और 108 से जिला चिकित्सालय देहरादून भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
प्राप्त खबर के अनुसार रिया प्रजापति निवासी सहस्त्र धारा कोठालगेट से राजपुर की ओर जा रही थी रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसकी दून अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर तीव्र बैंड है और यहां पर लगभग 3 वर्षों से पुस्ता टूटा हुआ है जिसकी मरम्मत नहीं किए जाने की वजह से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि यहां पर हर माह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं और लोक निर्माण विभाग को कई बार इस संबंध में पत्र भी दिया गया है लेकिन बजट का रोना रोते हुए विभाग ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं की है और आज एक स्कूटी सवार युवती यहां से नीचे गिर गई जिसकी दर्दनाक मौत हो चुकी है उन्होंने आरोप लगाया कि एक निजी होटल के लिए सवा करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनाई जा सकती है लेकिन आम लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए एक पुस्ते का निर्माण नहीं किया जा रहा है।