रफी खान/ उधम सिंह नगर
बीती देर रात काशीपुर के सटे इलाके ग्राम मिस्सर वाला में भारी बारिश की वजह से भरभरा कर गिरे मकान के नीचे दबकर मरने वाले दोनों मृतकों के लिए सरकार ने मुआवजा राशि की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि आज रात के आखिरी पहर तेज बारिश के चलते ग्राम मिस्सर वाला में है एक मकान भरभरा कर लिंटर समेत सो रहे हैं बुजुर्ग पति पत्नी नसीर अहमद और मोहम्मदी व उनकी 18 वर्षीय नाती मंतशा पर आ गिरा था जिससे मौके पर ही बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई थी और उनकी नाती मन्तशा गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
उक्त आपदा की सूचना मिलने पर घटना के मौका मुआयना को पहुंचे काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली ने मामले की रिपोर्ट प्रशासनिक आला अधिकारियों को भेजी जिसके बाद सरकार की सहमति मिलने के उपरांत जनपद के जिलाधिकारी ने मृतक 65 वर्षीय नसीर अहमद व उनकी पत्नी 60 वर्षीय मोहम्मदी को चार चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है इससे ग्राम वासियों ने प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मृतकों के परिजनों को जो की दयनीय स्थिति से दो चार हैं बड़ी राहत पहुंचेगी।