Tuesday, January 7, 2025
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरहसीन खान दोहरा सकते हैं? शमशुद्दीन का इतिहास

हसीन खान दोहरा सकते हैं? शमशुद्दीन का इतिहास

बहुजन समाज पार्टी के काशीपुर प्रत्याशी हसीन खान का चुनावी जनसंपर्क लगातार तेजी पकड़े हुए है यही नहीं उनके तूफानी राजनीतिक दौरों ने बीजेपी और कांग्रेस की नींदे उड़ा रखी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है यदि बसपा का हाथी इसी गति से दौड़ता रहा और बसपा ने चुनाव प्रचार में इसी प्रकार तेजी पकड़े रखी तथा दलित मुस्लिम के साथ हिंदू समाज में गहरी होती उनकी पकड़ इस और इशारा करती प्रतीत हो रही है कि बसपा प्रत्याशी हसीन खान काशीपुर पालिका चुनाव 2008 का इतिहास,शमशुद्दीन की ऐतिहासिक जीत को दोहरा सकती है।

Oplus_131072

रफी खान / संपादक

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हसीन खान अपने समर्थकों के साथ बसपा के हाथी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं,पार्टी कार्यकर्ताओं ने खड़कपुर देवी पूरा, विजय नगर और नई बस्ती के इलाकों में चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए जनता से विकास के लिए बसपा को वोट करने की अपील की।

Oplus_131072

इस दौरान बसपा प्रत्याशी हसीन खान और पार्टी कार्यकर्ता शहर की दुर्गति टूटी फूटी सड़के, नाली खड़ंजे न बनना और जगह जगह गंदगी के अंबार पर कांग्रेस और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बार तीसरे विकल्प के तौर पर हाथी पर वोट करने की अपील कर रहे हैं।

Oplus_131072

इस दौरान बसपा नेता एवम पूर्व विधायक प्रत्याशी अशरफ एडवोकेट का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी के जीते प्रतिनिधियों ने शहर का बेड़ागर्क कर दिया है। जो शहर कभी कुमाऊं में पहले नंबर पर आता था आज वह यूपी के थके हुए गांव से भी ज्यादा बदतर हो चला है। इसलिए हमारा यही मानना है कि जनता इस बार शहर के विकास के लिए बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएगी,सभी तमाम प्रत्याशियों में जो काम करने का तजुर्बा बसपा प्रत्याशी हसीन खान के पास है वह किसी और में नहीं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments