Thursday, January 2, 2025
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरहाथी पर सवार, हसीन खान आज करेंगे पर्चा दाखिल

हाथी पर सवार, हसीन खान आज करेंगे पर्चा दाखिल

रफ़ी खान/संपादक

काशीपुर। निकाय चुनाव को लेकर काशीपुर समेत जनपद उद्यम सिंह नगर में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। काशीपुर मेयर सीट पर कब्जा जमाने को जहां बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है तो वहीं आज बहुजन समाज पार्टी ने एंट्री कर मुकाबले को नया मोड दे दिया है। मुस्लिम समाज में गहरी पैठ रखने वाले युवा नेता और बसपा से पूर्व में विधायक प्रत्याशी रहे हसीन खान को बहुजन समाज पार्टी ने इस बार काशीपुर से मेयर प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।

गौरतलब रहे हसीन खान सियासत के ऐसे खिलाड़ी है जो राजनीतिज्ञ बिसात को बदलने की महारथ रखते हैं,हालांकि कहावत है दूध का जला छाज भी फूंक फूंक कर पीता है,पूर्व में पालिका चुनाव के दौरान शमशुद्दीन द्वारा झंडा गाड़ देने को कुछ लोग भुला नहीं सके है लिहाजा कही ऐसा भी हो सकता है इसका असर कांग्रेस खेमे को मायूस कर जाए। और उसकी निगम की कुर्सी पाने की ख्वाहिश सपना बन कर रह जाए। फिलहाल आगे आगे देखतें हैं होता है और किया किस…

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments