उत्तराखंड में खूंखार जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है इस बार खबर हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के खानपुर से है जहां एक जंगली सांड ने खेत में पहरा दे रहे व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला है।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अपने खेत की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बीती रात पहरा दे रहा था जहां आज खेत में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की मौत के सही कारणों को लेकर हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल आपको बता दें कि खानपुर के दल्लावाला में एक व्यक्ति का शव मिला है,मृतक की पहचान हुकम सिंह सैनी पुत्र हरि सिंह सैनी निवासी दल्लावाला के रूप में हुई।परिजनों के अनुसार हुकम सिंह रात्रि के दौरान खेत पर फसलों को जंगली जानवरों के नुकसान से बचाने के लिए पहरा दे रहे थे। बताया जा रहा है की इस दौरान जंगली सांड ने खतरनाक हमला कर दिया जिससे हरिसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल खानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पी एम के लिये भेजा है और हर पहलू पर जांच में जुटी पुलिस