रफ़ी खान/ उत्तराखंड
ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा पुलिस वॉलनटिअर्स सम्मेलन एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आईजी (कुमाऊ) डॉ. नीलेश आनंद भरने ने पुलिस वॉलनटिअर्स व जन संवाद को सम्बोधित किया। इस दौरान पुलिस द्वारा किये गए कार्यो को एलडी स्क्रीन पर पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो को प्रदर्शित किया।
रुद्रपुर स्थित नगर निगम सभागार में पुलिस वॉलनटिअर्स सम्मेलन व जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा जनपद में वॉलिंटियर्स के रूप में सराहनीय कार्य करने वाले उन लोगो को सम्मानित किया गया जो पुलिस के लिए तीसरी आंख के तौर पर काम करते हैं इस बीच उन्हें परिचय पत्र भी देते हुए उन की जिम्मेदारी व कर्तव्यों के दायरे को भी बढ़ाया गया तो वही जनपद में नए ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, साइबर वॉलिंटियर्स, महिला वॉलिंटियर्स, डिजिटल वॉलिंटियर्स, सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स आदि के रूप में कार्य करेंगे इस संबंध में उनका जानकारी दी गई तथा आई कार्ड आदि प्रदान किए गए पूर्व से कार्यरत वॉलिंटियर्स में से महत्वपूर्ण कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को आईजी द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों द्वारा जनपद में विभिन्न समस्याओं की ओर पुलिस का ध्यान आकृष्ट किया गया जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल संबंधित को निर्देशित कर उक्त के निराकरण हेतु कहा गया। अधिकतर समस्याएं स्कूली बच्चों ड्रग्स में ट्रैफिक को लेकर थी जिसके लिए वॉलिंटियर्स की सहयोगिता की सहभागिता सहभागिता हेतु शिक्षक द्वारा अधिक से अधिक वालंटियर को जोड़ने के लिए कहा गया।
आईजी कुमाऊ निलेश भरणे द्वारा बताया गया कि पुलिस वॉलिन्टियर ऐसे स्थानों पर जहाँ पुलिस मौजूद नहीं हो सकती है, पुलिस की THIRD EYE बनकर पुलिस की सहायता करते हैं। पुलिस वॉलिन्टियर व्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करते हुए नए वॉलिन्टियर्स (जो पुलिस की सहायता के इच्छुक हैं) नियुक्त किए जायेंगे। तथा युवाओं व स्कूल कॉलेज के अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ा जायेगा। जनपद में वॉलिन्टियर्स के द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी मॉनीटर किया जायेगा। अच्छे कार्यों हेतु वॉलिन्टियर्स को समय-समय पर सम्मानित किया जायेगा।